मधुबनी में खेत में छुपायी गयी थीं शराब की 4000 बोतलें। पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
मधुबनी।
मधुबनी में खेत में छुपायी गयी थीं शराब की 4000 बोतलें। पढ़ें पूरी खबर…….
मधुबनी। फसल रुपी सोने और हीरे मोती उगलने की जगह मधुबनी जिले में एक खेत की धरती विदेशी शराब उगल रही है। सुनने में थोड़ा अजीब परंतु सत्य। बताते चलें कि यह घटना बिहार के मधुबनी जिले के एक खेत की है। दरअसल यहां खुदाई के दौरान खेत से अंग्रेजी शराब से भरे ढेरों कार्टन निकले।
बता दें कि खुदाई के दौरान पुलिस को एक के बाद एक धरती से कई शराब के कार्टन मिले। इस दौरान पुलिस को एक- दो, नहीं बल्कि पूरे 85 कार्टन मिले है।
बताते चलें कि शराब माफियाओं ने मधुबनी के कपिलेश्वर महादेव स्थान के पास स्थित जगत ग्राम में खेत में गड्ढा बनाकर अंग्रेजी शराब की खेप छिपाई थी।
वहीं एएसपी कामिनी बाला ने बताया कि खेत में शराब की खेप छुपाए जाने कि गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही की। आपको बता दें कि शराब माफियाओं ने धरती की गोद में लगभग 4000 बोतलें छुपा रखी थीं। वहीं बरामद की गई शराब को थाने तक लाने के लिए पुलिस की गाड़ियों में जगह कम पड़ गई।