मधुबनि,जमीन विवाद में खूनी झड़प एक दर्जन से अधिक लोग हए घायल….
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे……..9386192053……
जमीन,विवाद में खूनी झड़प एक दर्जन से अधिक लोग हए घायल….
मधुबनि….
लौकहा थाना क्षेत्र के बघमरिया गाँव में हुए भूमि – विवाद में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए ।
मिली जानकारी के अनुसार बिल्टू राम, बिल्टू राम, मधुकर राम, मकई सदाय, जागेश्वर सदाय, जलेश्वर राम, छुतहरू राम, बहादुर राम और राम कुमार सिंह सहित कुल 56 लोगों का नेपाल के कोलारी के सुरजीत सिंह और समरजीत सिंह की जमीन पर….
1987 से कब्जा रहा है इन्हें बिहार सरकार से 1992 में पर्चे भी मिल चुके हैं.सीओ द्वारा दाखिल ख़ारिज करके इन लोगों के नाम जमाबन्दी भी कायम की जा चुकी है…
ये लोग लगातार रसीद कटाते रहे हैं इसके बावजूद उसी गाँव के राम अशीष महतो, प्रवेश महतो, कृष्णदेव धनखोटी, शैलेन्द्र धनखोटी, नन्द अरगड़िया तथा नीतीश भिण्डवार समेत करीब दो दर्जन लोगों ने भूस्वामियों से उसी जमीन खरीद कर ली है….
लौकहा थाने के द्वारा 144 और 145 की कार्रवाई के बाद पर्चाधारियों के पक्ष में डिग्री भी दी जा चुकी है..
सीओ पर्चाधारियों को संरक्षण देने का लिखित प्रतिवेदन लौकहा थाने को दे चुके हैं…
इसी पर थाने ने पर्चाधारियों को खेत जोतने का मौखिक आदेश दिया था और वे लोग खेत जोतने सोमवार को गये थे….
लेकिन वहाँ से लौटने के क्रम में पास के ही मंदिर के पास घात लगाए लोगों ने धारदार हथियारों से इनपर हमला कर दिया….
हमले में राम कुमार सिंह, बिल्टू राम, सिल्टू राम, रासलाल राम, राम चलित्तर राम, राम विलास महतो और राम नारायण राम सहित कुल 13 लोग घायल हो गये । इनमें से राम विलास महतो और राम नारायण राम गंभीर रूप से घायल हैं….सभी घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है । राम नारायण राम को नाजुक हालत में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है । किसुन धनखोटी, राम अशीष महतो, शंभू धनखोटी तथा नन्द अरगड़िया द्वारा एक पर्चाधारी रामबल राम की पत्नी शान्ति देवी को उठाकर ले जाने तथा उसके साथ छेड़खानी की बात भी सामने आ रही है….
इलाजरत घायलों ने बताया कि हमलावरों ने चार राऊण्ड हवाई फायरिंग भी की थी । जानकारी के बावजूद पुलिस मारपीट हो जाने के बाद घटनास्थल पर पहुँची…
समाचार संप्रेषण तक मामला दर्ज करने की जानकारी नही…
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053