मतदान समाप्त होने के बाद ही दिखाये जाएंगे एग्जिट पोल। पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
नई दिल्ली।
मतदान समाप्त होने के बाद ही दिखाये जाएंगे एग्जिट पोल। पढ़ें पूरी खबर……..
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का आज सातवां और आखिरी चरण है, देश के 8 राज्यों में 59 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही आज शाम को आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के साथ तमाम एग्जिट पोल भी सामने आएंगे।
बताते चलें कि एग्जिट पोल को लेकर चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी की है। चुनाव आयोग ने अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए निर्देश दिया है कि तमाम एग्जिट पोल को शाम 6.30 बजे के बाद ही दिखाया जाए। वहीं इससे पहले चुनाव आयोग ने साफ किया था कि लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी माध्यम के जरिए एग्जिट पोल पब्लिश करने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।
आयोग की ओर से कहा गया था कि टीवी, पेपर, ऑनलाइन या किसी भी माध्यम के जरिए चुनाव प्रक्रिया के दौरान एग्जिट पोल को पब्लिश नहीं किया जा सकता है। आयोग ने कहा था कि सुबह 7 बजे से शाम 6.30 बजे के बीच एग्जिट पोल को प्रकाशित नहीं किया जा सकता है। दरअसल चुनाव प्रक्रिया के दौरान इन एग्जिट पोल की वजह से मतदाता भ्रमित ना हो इसलिए आयोग ने यह फैसला लिया है।