मतदान प्रतिशत बढाने एवं मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत दिव्यांगता/वृद्वावस्था व्यक्तियों को मतदाता संदेश परक पंपलेट का किया गया वितरण
1 min read
(बोकारो)
मतदान प्रतिशत बढाने एवं मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत दिव्यांगता/वृद्वावस्था व्यक्तियों को मतदाता संदेश परक पंपलेट का किया गया वितरण….
बोकारो:- मतदान प्रतिशत बढाने एवं मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत वरीय नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग -सह- उप विकास आयुक्त रविरंजन मिश्रा की अध्यक्षता में चास प्रखंड अंतर्गत उकरीद पंचायत के पंचायत भवन में दिव्यांगता/वृद्वावस्था व्यक्तियों को मतदाता संदेश परक पंपलेट का वितरण किया गया। वितरण के दौरान उप विकास आयुक्त श्री मिश्रा ने उपस्थित सभी वृद्वजन तथा दिव्यांग मतदाताओं को आगामी 16 दिसंबर को वोट देने की अपील की। साथ ही साथ उपस्थित सभी लोगों से कहा कि अपने आस-पास रहने वाले सभी लोगों को मतदान कराने के लिए भी आग्रह किया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नई पहल करते हुए दिव्यांगजन और 80 वर्ष के उपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों को पोस्टल बैलेट की सुविधा का विकल्प दिया गया हैदिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र पर विशेष व्यवस्था की गई है जैसे- पेयजल, शौचालय, मतदान केन्द्र तक आवगमन के लिए वाहन की व्यवस्था, व्हीलचेयर की व्यवस्था, रैंप की व्यवस्था, ईवीएम पर बे्रल स्टीक की व्यवस्था नेत्रहीन एवं अस्वस्थ मतदाताओं के साथ सहयोगी की व्यवस्था, सहारे के लिए मजबूत रेलिंग की व्यवस्था की गई है। मतदाता जागरूकता के तहत आज कस्तुरबा आवासीय विद्यालय चास में मेंहदी प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी सभी लोगों को मतदान करने की अपील की गई
वितरण के दौरान नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति मनीषा वत्स, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास संजय शांडिल्य, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चास शहरी श्रीमति रेणु कुमारी, जनसंपर्क के अरविन्द कुमार, आशुतोष कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM