मतदाता जागरूकता को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
बोकारो।
मतदाता जागरूकता को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
फुसरो। मतदाता जागरूकता को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से भारतीय लोक कल्याण संस्थान गोमिया के द्वारा फुसरो स्थित भुनेश्वर पेट्रोल पंप के परिसर में मंगलवार को नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने मतदाताओं को वोट की महत्ता बताते हुए शत-प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक किया।
नाटक मंडली के कलाकारों ने अपने गीत संगीत व नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदाताओ को जागरूक करते हुए कहा कि संविधान में हर नागरिक को लोकतंत्र में मताधिकार का अधिकार मिला है। इस अधिकार का उपयोग कर स्वच्छ व मजबूत सरकार चुनने का काम हर नागरिक करे।
नाटक मंडली में बांसुरी वादक मोहन प्रसाद सोनी, दिब्यांग कल्याण समिति के प्रदेश महासचिव भूनेश्वर महतो, हीरालाल महतो, सुरेश महतो, रामअवतार पासवान, अनीता देवी, कुंती देवी, पूनम सिंह आदि लोग शामिल थे।