मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए आज बुधनी हाट, तोपचांची में जनसेवक एवं ग्रामीणों द्वारा वृहद मानव श्रृंखला बनाई गई। पढ़ें पूरी खबर…
1 min read
धनबाद।
मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए आज बुधनी हाट, तोपचांची में जनसेवक एवं ग्रामीणों द्वारा वृहद मानव श्रृंखला बनाई गई। पढ़ें पूरी खबर…
धनबाद। प्रत्येक मतदाता को मताधिकार के उपयोग के लिये प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज तोपचांची प्रखंड के बुधनी हाट में जनसेवक एवं ग्रामीणों ने मिलकर मानव श्रंखला बनाया. इसके जरिये लोगों को मतदान के संबंध में पूर्ण जानकारी दी गई. मानव श्रंखला बनाने का उद्देश्य यह है कि लोग अपने मताधिकार को जाने और मतदान दिवस के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.
मानव श्रृंखला बनाकर 12 मई को होने वाली वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। मानव श्रृंखला बनाने में जनसेवक सहित ग्रामीणों ने खासे उत्साह से हिस्सेदारी की। सभी लोग हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर लेकर खड़े हुए थे। लोगों को मतदान की महत्ता के बारे में बताकर उन्हें जागरूक किया गया.
चुनाव देश का महा त्यौहार है और इस त्यौहार में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की गई. अपने मताधिकार का उपयोग कर सही उम्मीदवार को वोट दे. एक वोट बहुत कीमती है. अपने बहुमूल्य वोट को बर्बाद ना करे और मतदान अवश्य करें.
कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी जनसेवक एवं भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.