मजदूर समस्याओं को लेकर जनता मजदूर संघ के महामंत्री और क्षेत्रीय प्रबंधक जीएम के बीच हुई वार्ता
1 min read
मजदूर समस्याओं को लेकर जनता मजदूर संघ के महामंत्री और क्षेत्रीय प्रबंधक जीएम के बीच हुई वार्ता
NEWS TODAY धनबाद :: बस्ता कोला क्षेत्र के ऑफिसर क्लब में सोमवार को जनता मजदूर संघ के महामंत्री बच्चा सिंह और क्षेत्रीय प्रबंधक जीएम सोमेन चटर्जी के बीच मजदूर समस्याओं को लेकर वार्ता हुई। जिसमे मुख्य रुप से करीब 6 माह से बंद राजापुर परियोजना चालू करना अहम रहा। जहां प्रबंधन का कहना था छः माह से परियोजना बंद है इसके बावजूद प्रबंधन सार्थक पहल नहीं कर रही है यहां काम करने वाले करीब 700 मजदूरों पर ट्रांसफर की तलवार लटक रही है जिससे मजदूर भयभीत है कोयला उत्पादन नहीं होने से पावर प्लांट में भी पर्याप्त मात्रा में कोयला नहीं पहुंच रहा है जिसके चलते बीएनआर साइडिंग भी बंदी के कगार पर है वहां भी सैकड़ों मजदूर बेरोजगार हो गए हैंlइस मुद्दे पर जीएम सोमेन चटर्जी ने कहा कि हम लोगों ने अपनी तरफ से भरपूर प्रयास किया लेकिन आसपास के BCCL आवासों में अवैध कब्जा धारी मानने को तैयार नहीं होने के कारण परियोजना चालू नहीं हो पा रहा हैl आज अगर परियोजना चालू नहीं होता है तो स्थिति भयावह हो जाएगीl वहीं दूसरी तरफ राजापुर में चल रहे डेको आउटसोसींग में भी कोयला उत्पादन नहीं हो पा रहा है जिससे पावर प्लांट को माल नहीं पहुंच रहा है।
बच्चा सिंह ने कहा कि बस्ताकोला क्षेत्र आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूरों को हाई पावर कमेटी के द्वारा निर्धारित वेतनमान देने की मांग भी प्रबंधन से किया हैl वही मंत्री ने पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि ठेकेदार और प्रबंधन के द्वारा हाई पावर कमेटी के पैसों का बंदरबांट कर लिया जाता है मजदूरों को कम पैसे में काम कराया जाता है,जो जनता मजदूर संघ कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और BCCL के जर्जर आवासों को मरम्मत कराने की बात भी कहींl