मछली व्यवसायी से 5 लाख रुपये लेकर चंपत होने वाला ड्राइवर को पुलिस ने धर दबोचा
1 min read
मछली व्यवसायी से 5 लाख रुपये लेकर चंपत होने वाला ड्राइवर को पुलिस ने धर दबोचा
NEWS TODAY – मछली व्यवसाई से ₹500000 लेकर फरार होने वाले उसके ही ड्राइवर को महज कुछ घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया हैl मामला धनबाद के गोविन्दपुर थाना क्षेत्र का हैl बताते चले कि पुलिस ने अपराधी के साथ गई रकम भी बरामद कर ली हैl
ये भी पढ़े-डीजीपी एवं एसएसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा पैदल गश्ती की हुई शुरुआत
पुलिस को मिली सफलता की जानकारी देते हुए सिटी एसपी आर राम कुमार ने बताया कि सोमवार की रात्रि गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के साहिबगंज रोड स्थित एक लाइन होटल के निकट पिक अप वाहन संख्या JH10 बीके 6507 के चालक मोहम्मद सद्दाम जोकि पांडर पाला इलाके का रहने वाला है वह धनबाद के पुराना बाजार स्थित मछली व्यवसाई महेंद्र शाह का रुपए लेकर फरार हो गया । उक्त रुपए तगादा से लेकर उसके मुंसी सद्दाम हुसैन वापस आ रहे थे इसी दौरान ड्राइवर मौका पाकर रूपए लेकर फरार हो गया ।
घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को दी गई एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और सिटी एसपी के मॉनिटरिंग में डीएसपी सरिता मुर्मू एवं थानेदार रणधीर कुमार ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक के घर पर छापेमारी की जहां से युवक गिरफ्तार हो गया और चोरी किए गए तमाम रुपए भी बरामद हो गये। पकड़े गए युवक का अपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है।