मछली की जगह तालाब से बीयर और व्हिस्की की बोतलें निकली। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
मुजफ्फरपुर।
मछली की जगह तालाब से बीयर और व्हिस्की की बोतलें निकली। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में पुलिस ने एक तालाब से शराब की बड़ी खेप बरामद की है। मामले के में बताते हुए एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि बरूराज थाना के लक्ष्मिनिया गांव के एक तालाब में भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखने की सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की जांच में बात सच निकली। इसके बाद बरुराज थाना पुलिस ने तालाब में जांच की तो, उसमें से विदेशी शराब की बोतलें और केन बीयर बरामद की गईं।
जानकारी के अनुसार बोरियों में भरकर यह शराब की बोतलों को पानी के अंदर छिपाई गई थी।
एसएसपी ने बताया कि जिले में शराब के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस काफी चौकस है और कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि बिहार में शराब बंदी लागू है बौर शराब रखने या पीने पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान किया गया है। कानूनी कार्रवाई के डर से लोग शराब को छुपाकर रखते हैं। तलाब से शराब की बरामदगी भी उसी का नमूना है।