मक्खी और बदबू से परेशान लोगों ने फार्म संचालक के खिलाफ प्रशासन से लगाई गुहार-कतरास
1 min read
मक्खी और बदबू से परेशान लोगों ने फार्म संचालक के खिलाफ प्रशासन से लगाई गुहार-कतरास
NEWS TODAY कतरास :: मक्खी और बदबू से परेशान लोगों ने प्रशासन से गुहार लगते हुए त्वरित कारवाई करने की मांग की है। मामला कतरास काको मोड का है। बता दें की यहाँ मुखिया पति बीरबल मंडल के द्वारा करीब 5 वर्षों से यहाँ बाबा लेयर फार्म का संचालन किया जा रहा है। जिसमें मुर्गी और अंडे का उत्पादन किया जाता है।
वहाँ के आसपास रह रहे लोगों के मुताबिक मुर्गी फार्म से निकले कचरे में दवा छिडकाव नही होने के कारण काफी गंदगी हो गई है। लिहाजा बदबू और मक्खी बेतहाशा रहती है। इस कारण वहां के रहने वाले लोग काफी परेशान है। साथ ही आए दिन गंदगी को लेकर कोई बीमारी होने का डर सताता है। वहीं स्थानीय के मुताबिक फार्म संचालक बीरबल मंडल पैसे वाला है और पहुंच वाला, जिस कारण खादी खाकी और कलम को खरीदकर मुंह चुप करा देता है। हालांकि उनका कहना है कि, इसकी शिकायत 2 साल पहले भी की गई थी लेकिन जांच कमेटी को मोटी रकम देकर मुंह चुप करा दिया जाता है।
वहीं गंदगी से उत्पन्न परेशानी को लेकर निवासी आज कतरास थाना को आवेदन देकर इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। वही एक तरफ दुकानदारों का कहना है कि जब तक यह समस्या हल नहीं होती हम धरना पर बैठे रहेंगे सभी दुकानदारों ने एकमुश्त होकर आवाज उठाई है।