मकोली बन्द खदान की गहरे पानी में दो बच्चे की डूबने से हुई मौत
1 min read
मकोली बन्द खदान की गहरे पानी में दो बच्चे की डूबने से हुई मौत
NEWS TODAY बेरमो/बोकारो :- चन्द्रपुरा थाना क्षेत्र के ढोरी प्रक्षेत्र के मकोली कांटा स्थित 7 नम्बर बन्द खदान में सोमवार को दो बच्चे की डूबने से मौत हो गया।
ये भी पढ़े-जन वितरण प्रणाली की दुकानदारों को बैठक में दिए गए कई निर्देश…
सूचना मिलते ही खदान के आसपास में सैकड़ों लोगो की भीड़ लग गयी। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चे का शव को पानी से निकाला । खदान में डूबे दोनों बच्चे सेंट्रल कॉलोनी निवासी है। बताया जाता है कि सेंट्रल कॉलोनी निवासी बालगोविंद महतो के 14 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार व डिस्पेंसरी स्थित सीसीएलकर्मी कुमार हजाम के 12 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार शर्मा कॉलोनी के चार दोस्तों के साथ बेर तोड़ने खदान के समीप गया था। बैर तोड़ने के बाद गणेश खदान के समीप नहाने लगा और गहरे पानी मे चला गया। गणेश को पानी मे डूबते देख बचने के लिये आर्यन खदान में कूदा और गहरे पानी मे चला गया और दोनों बच्चों की मौत पानी मे डूबने से हो गया। दोनों के डूबते देख दो साथियों ने आकर कॉलोनी में शोर मचाया। शोर सुन सभी लोग खदान की ओर भागे।शव निकलते ही चीख से पूरा माहौल गमगीन हो गया।कॉलोनी में लोगों की भीड़ लग गया। दोनों बच्चे डीएवी ढोरी के छात्र है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पाकर मकोली ओपी पुलिस घटनास्थल पहुँची।