मंदिर की दानपेटी से चोरी करते दो युवक सीसीटीवी में कैद
1 min read
मंदिर की दानपेटी से चोरी करते दो युवक सीसीटीवी में कैद…
NEWSTODAY:सिन्दरी: बलियापुर थाना क्षेत्र में लगातार मंदिर के दानपेटी का पैसा चोरी का मामला आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। विगत रात में सिन्दरी के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सी जी साहा के अहाते स्थित काली माता मंदिर के दानपेटी से हुई चोरी का मामला बलियापुर थाने में दर्ज किया गया है।
बताते हैं कि बलियापुर थाना क्षेत्र में डॉ सी जी साहा के अहाते स्थित मंदिर प्रांगण में अहले सुबह लगभग आठ बजे सफाईकर्मी चंदन बाउरी ने मंदिर का पट खोला तो पाया कि दानपेटी का सील तोड़कर सारे रुपए गायब हैं। उसने इसकी सूचना तत्काल डॉ सी जी साहा को दूरभाष पर दी, डॉ सी जी साहा अपने रिश्तेदार की बीमारी से परेशान होने के कारण उसी सुबह कलकत्ता गए हुए थे और शायद बुधवार की शाम तक अपने आवास में उपस्थित होंगे इसकी जानकारी बुधवार को बलियापुर पुलिस को दी गई। मंदिर प्रांगण में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर तत्काल बलियापुर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने केस की छानबीन शुरू कर दी है।
बलियापुर थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो युवकों द्वारा चोरी करने की बात सामने आई है। फुटेज में युवक दानपेटी का सील तोड़कर सारे रुपए लेकर फरार होते दिखाई दिए हैं।
फिलहाल 16 वर्षीय एक नाबालिग युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए अकानाघुटू से लाया है और आगे की छानबीन के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक युवक की पहचान सिन्दरी थाना क्षेत्र में हुई है और इसके लिए सिन्दरी थाना प्रभारी सह निरीक्षक की मदद ली जाएगी।