(भूली) स्वयं सहायता समूहों की तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
1 min read
धनबाद।
धनबाद समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे छोटे खान 9386192053…..
(भूली) स्वयं सहायता समूहों की तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन…..
भूली
…………
वार्ड 15 के प्राथमिक विद्यालय शिवपुरी भूलि नगर में स्वयं सहायता समूहों की तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण में लगभग 5 समूहों ने भाग लिया । सभी समूहों को पेपर बैग बनाने का कार्य सिखाया जाएगा ।
प्रशिक्षण का शुभारंभ पूर्व सह पार्षद प्रतिनितधि रंजीत कुमार बिल्लू ने किया । इस दौरान समूह की प्रशिक्षिका श्रीमती सुधा देवी ने सभी समूहों का परिचय कराया और बताया कि ये प्रशिक्षण तीन दिनों तक और प्रतिदिन तीन घंटों तक कराई जाएगी ।
मुख्य रूप से दिव्य स्वयं सहायता समूह , भारतीय महिला स्वयं सहायता समूह , गणपति महिला स्वयं सहायता समूह , उज्ज्वला स्वयं सहायता समूह तथा नारी शक्ति स्वयं सहायता समूह के सभी सदस्यों ने भाग लिया ।
मौके पर समूहों की अध्यक्ष और सचिव अनिता देवी , संजू कुमारी , रीना देवी , राधा देवी , शबाना खातून , संगीता देवी , रीना विश्वकर्मा ,और दयावंती देवी के साथ दर्जनों महिलाएं प्रशिक्षण में शामिल हुई…..
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053