(भूली) शीतला मन्दिर में वार्षिक आषाढ़ी पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
1 min read
धनबाद।
धनबाद समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे छोटे खान.9386192053…………..
भूली।
आजादनगर शीतला मन्दिर में वार्षिक आषाढ़ी पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस वार्षिक आषाढी पूजा में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा भक्त लोग विधिवत रूप से मां शीतला की पूजा अर्चना की और भक्ति में सराबोर दिखे दूर दराज से भक्त इस वार्षिक आषाढ़ी पूजा में सम्मिलित होने के लिए आए थे….
इस तरह से आजाद नगर का इलाका पूरा भक्तिमय हो गया इस अवसर पर धनबाद नगर निगम के महापौर चन्द्रशेखर अग्रवाल , ने माता के चरणों में हाजिरी लगाई और पूजा अर्चना किया तथा…
पूरे नगर के लिए सुख शांति और समृद्धि की मंगल कामना की वही पूजा समिति के महिलाओं द्वारा आए हुए अतिथि महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल को चुंदरी देखकर सम्मानित किया वही इस मौके पर वार्ड नंबर 17 के पार्षद तरन्नुम वारसी सहित पूर्व पार्षद हारून कुरैशी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम देव प्रसाद महतो, उपस्थित थे …..
उन्हें भी माता की चुनरी देकर सम्मानित किया गया वह जितेंद्र कुमार ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और इसमें बखूबी साथ निभाया पंकज सिंह ने शंकर दयाल सिंह मुकेश लाल यादव राकेश यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा तथा बड़ी संख्या में महिला , पुरूष, उपस्थित हुए।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053