भूली रेलवे फाटक पार करने के दौरान युवक का हाथ और पैर कटा
1 min read
(धनबाद)
भूली रेलवे फाटक पार करने के दौरान युवक का हाथ और पैर कटा…..!
भूली:;/रेलवे ट्रैक पार करते एक युवक के हाथ और पैर कट गया जिसे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसे रेल पुलिस ने इलाज के लीये रेलवे अस्पताल ले गया जहा उसकी मृत्यू हो गई वही आपको बताते चले की मृतक का नाम मन्तोष बताया जा रहा है जो धनबाद के जगजीवन नगर सेंट्रल हास्पीटल के पास का निवासी बताया जा रहा है वही बता दे की मन्तोष अपने घर मे एकलौता युवक था और पिता की जगह पर bccl मे कोयला भवन मे गार्ड के पद पर कार्यरथ था। सूत्रो की माने तो मन्तोष घर से कह कर निकला था की किसी काम से भूली जा रहा है और तकरीबन चार बजे रेलवे ट्रैक पार करते समय डाउन लाईन पोल संख्या 274/14 के पास रेल की चपेट मे आने से दुर्घटना घटी ।।NEWSTODAYJHARKHAND.COM