भूली, रामनवमी को ले शांति समिति की बैठक
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
भूली।
रामनवमी को ले शांति समिति की बैठक।
भूली । भूली ओपी परिषर में मंगलवार को रामनवमी के त्यौहार को लेकर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में सभी धर्म समाज के लोगो के साथ अखाड़ा प्रमुखों ने भाग लिया। बैठक में रामनवमी के पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्वक रूप से मनाने पर चर्चा की गई। सभी ने अखाड़े में उत्पन्न होने वाले समस्या पर सभी का ध्यान आकृष्ठ कराया। बैठक में प्रभारी प्रवीण कुमार ने पुलिस बल की संख्या को देखते हुए भूली थाना मैदान में जुलूस और अखाड़े का प्रदर्शन करने की बात सभी के समक्ष रखी जिसका सभी ने स्वागत किया।
अखाड़े प्रमुखों की समस्या पर प्रभारी प्रवीण कुमार ने उनके साथ के निजी बैठक कर उनके समस्यायो पर विशेष रूप निजात दिलाने का भरोषा दिया। इसके साथ ही लोगो ने इस पावन त्योहार पर मदिरा मांस पर भी रोक लगाने की बात कही।जिसपर थाना प्रभारी की और से भरोषा दिया गया कि जो भी असमाजिक तत्व लॉ एंड ऑर्डर का उलंघन करेंगे बख्से नही जाएंगे। शराबियो ओर हुदंगियो पर पैनी नजर रखी जायेगी दोषी पाए जाने पर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जुलूस में डीजे पर भी रोक रहेगी।
प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि निर्धारित रुट के अनुसार उनकी कोशिश रहेगी कि सभी अखाड़े भूली ओपी मैदान में जमा होकर अखाड़े का प्रदर्शन करेंगे।बैठक का संचालन मानस रंजन पाल और धन्यवाद ज्ञापन जितेन्द्र कुमार ने दिया। बैठक में पार्षद प्रतिनिधि हारून कुरैशी, रंजीत कुमार बिल्लू, निलुकान्त सिन्हा, सरयू सिंह, मुकेश लाल यादव, राजू हाड़ी, दिनेश यादव, सतेंदर ओझा, मनोज सिंह, सकलदीप सिंह, वशिष्ठ सिन्हा, नीलू झा, श्रीनिवास सिंह, नवीन तिवारी, कैलाश गुप्ता, मोहन प्रसाद, कृष्णा झा, महफूज आलम, मन्नू प्रसाद हाड़ी, साथ ही मुस्लिम समुदाय से मुख्तार आलम, बबलू फरीदी,मुख्तार आलम,अनवर, हुश्ना बानो, आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
आप को रखे आप के आस पास के खबरो से आप को आगे &newstodayjharkhand@gmail.com watsaap9386192053