भूली मे मिट्टी के दीये की खरीदारी जोरो पर
1 min read
भूली मे मिट्टी के दीये की खरीदारी जोरो पर
NEWS TODAY (रंजीत कुमार सिन्हा)भूली- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पूरे देश में आज रात्रि 9:00 बस कर 9 मिनट तक घर के सारे लाइट्स बंद रहेंगे। और सिर्फ मोबाइल का फ्लैशलाइट टॉर्च लाइट मोमबत्ती और मिट्टी के दीए जलाने हैं जिसको लेकर एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक नगरी भूली मे मिट्टी के दिये की खरीदारी करते देखा गया। वहीं आपको बताते चलें कि भूली ए ब्लॉक दुर्गा मंडप के पास एक 10 वर्षीय बालक कुमार राज ने मिट्टी के दिये और मोमबत्ती बेचते नज़र आया। और उसके चेहरे पर खुशी थी। वही मीडिया से बातचीत में नन्हा बालक कुमार राज ने बताया कि आज दीपावली ना होते हुए भी दीपावली जैसा माहौल आज देखने को मिलेगा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज दिया कि खरीदारी लोग कर रहे हैं।
वही मिट्टी के दीए बनाने में कुम्हार भी कही पीछे नहीं हट रहे हैं और चाक चला कर मिट्टी के दिए बनाते दिखे। वही आपको बताते चले कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर थाली और ताली बजाकर वैसे सरकारी मजदूरों और डॉक्टरों के स्वागत के लिए पुरे देश से आह्वान किए थे जो करोना वायरस से लोगो की जान बचाने की मुहिम में लगे हुए थे। और आज रात्रि 9:00 से 9:00 मिनट तक घर के सारे बल्ब बंद करने का आह्वान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है और केवल मोबाइल फ्लैश लाइट टॉर्च मोमबत्ती मिट्टी के दिए जलाने का आह्वान किया है जिसे करोना वायरस से लड़ने में पूरा देश एकजुट होकर अपनी भागीदारी निभाए।।