भूली मे बिजली की समस्या को लेकर लोगो ने विधायक को घेरा विधायक ने दिया आश्वासन
1 min read
(धनबाद)
भूली मे बिजली की समस्या को लेकर लोगो ने विधायक को घेरा विधायक ने दिया आश्वासन…..!
भूली:-एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक नगरी भूली लगभग सवा लाख की आबादी वाला नगर इन दिनो लो वोल्टेज और पावर कट की समस्या से जूझ रहा है वही आपको बताते चलें कि 24 घंटे में महज 4 से 6 घंटे ही विद्युत आपूर्ति हो पाती है ऐसे में खुद समझ सकते हैं कि इस तपती गर्मी का मे 16 घंटे बिजली नहीं रहती और अगर बिजली आती भी है तो सामने लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न होती है इस तपती और उमस भरी गर्मी में भुली की जनता बेहाल है वहीं भूली वासियों का सब्र का बांध टूटा और भूली बी ब्लॉक बुद्धपूर्णिमा के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए धनबाद
विधायक राज सिन्हा को भूली वासियों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा क्योंकि आपको बताते चलें कि पिछले कई दिनों से भूली बी ब्लॉक पावर सबस्टेशन से भूली बी ब्लॉक आम बागान और ए ब्लॉक के लोगों को इस उमस भरी गर्मी में बिजली के घोर संकट झेलना पड़ रहा है जिसके कारण भुली वासियों के समक्ष बहुत से कठिनाइयों से दो चार होना पड़ रहा है 24 घंटे में लगभग 16 से 17 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहती है और अगर विद्युत आती भी है तो लो वोल्टेज और आधे आधे घंटे का डिसटीब्यूशन के हिसाब से विद्युत आपूर्ति की जाती है ऐसे में स्थानीय लोग ना तो सही से
कोई काम कर पाते हैं और नहीं चैन की नींद सो पाते हैं वही बार-बार इसकी शिकायत करने पर भी कोई समाधान होता ना देख आज श्रमिक नगरी के लोगों का गुस्सा सातवें स्थान पर चल गया और एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए धनबाद विधायक राज सिन्हा को घेरा और सारी घटनाओं से अवगत कराया वहीं विधायक राज सिन्हा ने जनता की समस्याओं को समझा और 2 दिन का समय मांगा वहीं तत्काल विधायक राज सिन्हा ने बीसीसीएल के डीपी से बात कर समस्या का जल्द से जल्द निदान करने की बात कही वहीं आक्रोशित लोगों को समझाते हुए विधायक राज सिन्हा ने कहा कि आप लोग धैर्य बनाए रखिए मैं जनप्रतिनिधि हूं और आप ही का काम में लगा हूं जितना जल्द से जल्द हो सके भूली की समस्या को समझ कर उसका निदान कराने का पूरा प्रयास करूंगा वही स्थानीय निवासी राजेश प्रसाद बताते हैं कि बिजली 15 से 16 घंटा गायब रहती है जिस कारण बच्चे पढ़ नहीं पाते उस पर भी तपती गर्मी का सामना करना पड़ता है और तो और बिजली नहीं रहने के कारण पेयजल की भी सुविधा से दो चार होना पड़ता है स्थानीय जनप्रतिनिधि तो निर्वाध बिजली दिलाने की बात तो करते हैं मगर यह भी उनका कोरा आश्वासन होता है दिनभर बिजली की आंख मिचौली चलती रहती है तो कभी मेंटेनेंस के नाम पर बिजीली काटा जाता है तो कभी तकनीकी खराबी के कारण तो कभी लोड शैडिंग के नाम पर विद्युत आपूर्ति नहीं होती है जिससे भुली के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वही उन्हो ने बताया की विधायक बोले है की दो दिनो के बाद बिजली के अधिकारी को बुलाया जायेगा आप लोग अपनी समस्या बतायेगा उसका सामधान होगा वही लोगों की मांग है तपती गर्मी है विद्युत सुचारु रुप से बहाल किया जाए। वही भुली की विद्युत की लचर व्यवस्था को देखते हुए महिलाओं ने भी आंदोलन करना शुरू कर दिया है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM