झारखण्ड छात्र मोर्चा के बैनर तले ए आई एम एम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी एवं वॉइस पठान का पुतला दहन।।
1 min read
भूली मे झारखण्ड छात्र मोर्चा के बैनर तले ए आई एम एम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी एवं वॉइस पठान का पुतला दहन।।
NEWS TODAY(रंजीत कुमार सिन्हा)भूली- झारखंड छात्र मोर्चा के बैनर तले आज ब्लॉक अंबेडकर चौक के पास ए आई एम एम के चीफ असुद्दीन ओवैसी और उनके पूर्व विधायक वाईएस पठान का पुतला जलाया गया। वही आपको बताते चलें कि झारखंड छात्र मोर्चा के धनबाद जिला अध्यक्ष आशीष कुमार पासवान ने बताया कि हैदराबाद मे एआईएमएम के मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के विरोध में एआईएमएम के चीफ असुद्दीन ओवैसी एवं वाईस पठान का पुतला दहन किया गया। और साथ में उनके भाषणों को कड़ी निंदा और विरोध किया गया।
वही छात्र मोर्चा भारत सरकार से मांग करता है कि सभी तरह की धार्मिक कट्टरपंथी एवं भड़काऊ भाषण बाजी के प्रति कानूनी कार्रवाई करें ।और देश में अमन-चैन का माहौल बनाए। साथ में उन्होंने कहा कि आज देश में एक तरफ कुछ लोग गोडसे वादी बने हुए हैं तो दूसरी तरफ एक धर्म के कुछ लोग जिन्ना से प्रभावित है ऐसे में अंबेडकरवादी गांधीवादी राष्ट्रवादी लोगों की ज्यादा जिमेवारी बनती है कि जिन्ना या गोडसे की विचारधारा न पनपने दें।।वही इसमें मुख्य रूप से आशीष कुमार पासवान जिला अध्यक्ष, जयराम प्रसाद, चंदन कुमार, विजेंद्र भारर्ती, धीरेंद्र कुमार ,अनुज कुमार, दीपक कुमार ,महेंद्र महतो ,आयुष कुमार,आदि शामिल थे।।
ये भी पढ़े-सोनभद्र की सोन पहाड़ी में मिला सोना भारत सरकार की तिजोरी में रखे Gold से 5 गुना ज्यादा है