भूली मे झारखंड विद्युत वितरण लिमिटेड के कार्यालय का उद्घाटन
1 min read
(धनबाद)
भूली मे झारखंड विद्युत वितरण लिमिटेड के कार्यालय का उद्घाटन….!
भूली में धनबाद विधायक राज सिन्हा की पहल से झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड पूरी भूली में बिजली का कनेक्शन देगा जिसके लिए झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने पूरी तैयारी कर ली है और आज भूली सी ब्लॉक स्थित क्षेत्रीय अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कार्यालय का उद्घाटन धनबाद के विधायक राज सिन्हा के द्वारा फीता काट कर किया गया किया गया वही कार्यकर्ताओ ने ढोल नगाड़े के साथ बिधायक का स्वागत किया । आपको बताते चलें कि पिछले कई महीनों से भूली की जनता पावर कट और लोड शैडिंग से काफी परेशान थी पिछले दिनों पावर कट की समस्या से लोग जूझ रहे थे स्विच ऑफ ट्रांसफार्मर जल गया था विधायक जी की पहल से भुली बी ब्लॉक पावर सबस्टेशन में 500kva का ट्रांसफार्मर और स्वीच लगया गया मगर बार-बार की बिजली की समस्या को देखते हुए धनबाद विधायक राज सिन्हा ने झारखण्ड सरकार को पत्र सौप कर झारखण्ड बिधुत बित्रक निगम लिमिटेड द्वारा भूली मे भी लोगो को कनेक्शन दिया जाये सरकार ने हरी झण्डी दे दी जिसके तहत आज jbvnl का कर्ययालय खुला ।
बिधायक राज सिन्हा ने कहा की भूली में बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक छोटा सा प्रयास हमने किया है बीसीसीएल और राज सरकार से मिलकर समस्या को रखा जिसके बाद सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने भूली टाउनशिप एरिया में बिजली देने की तैयार हुए भूली में सुचारू रूप से विद्युत बहाल करने के लिए कार्यालय का उद्घाटन किया गया हैवही कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र भुसण तिवारी ने कहा की कार्यालय खुल गया है बहुत जल्द ऑन लाईन कनेक्शन के आवेदन की प्रक्रिया की जाएगी उसके बाद तार और जहा जरुरत है ट्रांस्फ़मर लगने लगेंगे जिसके बाद आवेदन के हिसाब से प्रत्येक घर को बिजली दी जाएगी लागत के बारे मे पूछने पर कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र भूषण तिवारी ने कहा कि प्रती किलो वाट bccl कर्मी को 3200 तक लगेगे गैर bccl कर्मी के बारे मे कुछ भी कहने से बचते नजर आये वही इस उद्घाटन समारोह में पूर्व जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, भूली मंडल अध्यक्ष लल्लन मिश्रा, महामंत्री मनोज गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनमोहन सिंह, पर्यटन प्रकोष्ठ के सुमन सिंह, सत्येंद्र ओझा, नवीन तिवारी, जूही शर्मा, श्रीनिवास सिंह, बबलू सिंह, ओम प्रकाश झा, संकट मोचन पांडेय ,धन जी यादव सखी चंद माह्तो,पप्पु शर्मा ,सूरज पासवान ,ऋषभ राज कश्यप, विष्णु सिंह, कृष्णा झा, पवन दास, कैलाश गुप्ता, सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM