भूली. मे एक आवास के मामले मे एक ही पार्टी के दोनों नेता भिड़े आमने सामने
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
एक आवास के मामले मे एक ही पार्टी के दोनों नेता आमने सामने………….
भूली : भूली मे एक आवास के मामले मे एक ही पार्टी के दोनों नेता आमने सामने नज़र आये और अपने अपने कार्यकर्ता के पक्ष मे खड़े नज़र आये .आपको बताते चले की .
भूली में एक आवास में कब्जा करने कराने को लेकर महिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस के नेता आमने सामने है। बता दे कि भूली ई ब्लॉक सेक्टर 2 के आवास संख्या 344 में रहने वाले राजेन्द्र हाड़ी ने महिला कांग्रेस कार्यकर्ता अनिता कुमारी पर उनके आवास में जबरन घुस कर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए भूली ओपी में मामला दर्ज कराया है।
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सीता राणा अनीता कुमारी के समर्थन में है और उनका कहना है कि राजेन्द्र ने रूम के बदले अनिता से 20 हजार रुपये एडवांस लिए है ओर 15 हजार नही देने पर यह ड्रामा हो रहा है।
जिसके बाद भी वह रूम देना नही चाह रहा था इसलिए उन्होंने रूम में अपना हक जताया। वंही राजेन्द्र हाड़ी के समर्थन में खड़े युवा कांग्रेस के अध्य्क्ष अजय पासवान ने पैसे के।
लेनदेन की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि राजेन्द्र पासवान काफी परेशान है। पहले उनका आवास अवैध रूपसे कब्जा किया गया फिर उन्हें जातिसूचक शब्द कहते हुए उनके परिवार के साथ मारपीट की गई।
सभी का कहना है कि राजेंद्र को उन्ही के आवास में रहने देना चाहिए। उन्हें अभी दूसरे आवास का अलॉटमेंट पेपर नही मिला है उनके रूम खाली करने तक अनिता देवी द्वारा किया गया काम गलत है। शिकायत थाने में आने के बाद सीता राणा ओर अजय पासवान अपने अपने समर्थकों का बचाव करते नजर आए।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053