भूली में 2 साल के बच्चे की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
धनबाद।
भूली में 2 साल के बच्चे की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
भूली:- मे 2 साल के बच्चे की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई वही आपको बताते चले कि भूली बी ब्लॉक स्थित उदय प्रसाद के बच्चे ने कुछ खाया था जिसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ती चली गई और बच्चे को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी आनन-फानन में घर वालों ने उसे स्थानीय क्लीनिक ले गया वहां से अशर्फी अस्पताल भेज दिया गया वहां भी बच्चे की स्थिति सुधार होता ना देख परिजनों ने पीएमसीएच लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया वहीं सूत्रों की मानें तो रास्ते मेंबच्चा दम तोड़ चुका था गौरतलब है कि उदय प्रसाद भी ब्लॉक खटाल के समीप रहते हैं वही लोगों की माने तो किसी का करना है कि बच्चे ने नाक में चना अटका लिया था किसी का कहना है बच्चे ने बिस्किट खाया था जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई वही इस पूरे मामले में क्या सच है उसका पता नहीं चल पाया है।।