भूली में रामनवमी के अवसर पर लोगों को पगड़ी पहनाकर किया गया सम्मानित
1 min read
(धनबाद)
भूली में रामनवमी के अवसर पर लोगों को पगड़ी पहनाकर किया गया सम्मानित….!
भूली:-(रंजीत सिन्हा)रामनवमी को लेकर पूरे कोयलांचल में धूमधाम से रामनवमी पर्व मनाया गया वहीं भुली में भी रामनवमी का त्यौहार आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया वही आपको बताते चले कि भूली के तमाम अखाड़ा दल अपने पारंपरिक हथियार एवं लाठी डंडो के साथ भूली ओपी मैदान पहुंची जहां सभी अखाड़ा दलों ने अपने शस्त्र और अस्त्र का प्रदर्शन किया और एक से एक हैरतअंगेज कर्तव्य दिखाएं वहीं भूली थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने तमाम अखाड़ा दलों के प्रमुखो का भूली ओपी मैदान में स्वागत किया वही अखाड़ा आयोजित में विशेष योगदान देने वाले समाजसेवी मुकेश लाल यादव ने भूली ओपी प्रभारी चंदन कुमार सिंह को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया तो वहीं तमाम आए हुए अखाड़ा दल के प्रमुखों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया आपको बताते चलें कि इस दौरान आपसी भाईचारे और कौमी एकता का मिसाल भी देखने को मिला जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया और आए हुए अखाड़ा दल के प्रमुखों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया
वही भूली ओपी मैदान में भूली ए ब्लॉक आम बागान,भूली बस्ती, श्याम नगर, आजाद नगर ,पांडर पाला, सहित विभिन्न अखाड़ों ने भूली ओपी मैदान में शिरकत किया और एक से एक हैरतअंगेज कारनामे का प्रदर्शन किया वह भूली ओपी प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने अपने संबोधन में तमाम आए हुए अखाड़ा दल के प्रमुखों को धन्यवाद दिया साथ में आए हुए तमाम समाजसेवी और विशेषकर मुस्लिम समुदाय के योगदान के लिए उन्हें काफी सराहा वहीं इस मौके पर थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह, छोटू राम, सत्येंद्र ओझा, दिनेश यादव ,असलम कुरेशी ,नौशाद खान ,असगर खान, दिनेश यादव ,गंगा बाल्मीकि ,जितेंद्र कुमार, महफूज आलम, मानस रंजन पाल, अशोक यादव ,राजदेव देव राम, अशोक गुप्ता ,नवीन सिंह ,रविशंकर, सहित भूली ओपी के तमाम पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल मौजूद थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM