भूली में महुआ शराब बनाने का अवैध अड्डा ध्वस्त
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
भूली में महुआ शराब बनाने का अवैध अड्डा ध्वस्त
रंजीत सिन्हा।
भूली थाना अंतर्गत भूली बस्ती में 2000 किलो जावा महुआ को उत्पाद विभाग ने किया नष्ट आपको बताते चलें कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के बाद बुधवार की सुबह तकरीबन 9:00 बजे उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर के नेतृत्व मे भारी मात्रा में पुलिस बल को लेकर भूली बस्ती में रेड कर भारी मात्रा में जावा महुआ को नष्ट किया।
तकरीबन सैकड़ों की संख्या में जावा महुआ घड़े में जमींदोज थे जवानों ने जंगलों के बीच फल फूल रहे जावा महुआ को नष्ट किया गौरतलब है यह से कि ऐसे अवैध महुआ शराब की कारोबार कई वर्षों से इस इलाके में चलता आ रहा है मगर इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं महुआ शराब का सेवन करने से ना जाने कितनी जिंदगियां कितने नवयुवक काल के गाल में समा रहे हैं मैं बाहर हाल उत्पाद विभाग के गुप्त सूचना के अनुसार भूली ओपी और उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में तकरीबन 2000 किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया इस छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सहित एक दर्जन जवान एवं भूली थाना प्रभारी प्रवीण कुमार उपस्थित थे