भूली में चोरों ने फिर मचाया तांडव-सीट काट दुकान को बनाया निशाना
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
भूली में चोरों ने फिर मचाया तांडव-सीट काट दुकान को बनाया निशाना
NEWS TODAY-भूली में चोरों का तांडव इस कदर जारी है कि आए दिन कोई ना कोई इसका शिकार हो जाता है।
ये भी पढ़े-बकाये वेतन भुगतान को लेकर आउटसोर्सिंग कर्मियों ने शुरू की आरपार की लड़ाई
बताते चले की फिर एक बार भूली में चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाकर हाथ साफ कर दिया है। चोरों ने इस बार भूली ए ब्लॉक अंबेडकर नगर स्थित बबलू जनरल स्टोर का उपर का सीट काटकर दुकान में रखे खाने का एवं जरूरी सामान ले चंपत हो गए। भुक्तभोगी दुकान संचालक बबलू सिन्हा ने इस संबंध में बताया कि बीते रात तकरीबन 9:00 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे, और जब सुबह दुकान खोला तो देखा कि दुकान के पीछे का सीट कटा हुआ है। चोरों ने तीन पैकेट गुटका तराजू का बैटरी बिस्कुट एवं अन्य खाने का समानो की चोरी कर लिया है। दुकानदार बबलू सिन्हा की माने तो चोरों ने लगभग पंद्रह सौ के सामान पर हाथ साफ किया है।