भूली में एक बार फिर से चोरों ने बंद दुकान को बनाया निशाना, हजारों की संपत्ति उड़ा ले भागे।
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
धनबाद।
भूली में एक बार फिर से चोरों ने बंद दुकान को बनाया निशाना, हजारों की संपत्ति उड़ा ले भागे।
भूली । भूली में चोरों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है। एक बार फिर से चोरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए भूली पुलिस को ठेंगा दिखाने का काम किया है। वहीं आपको बताते चले कि बीती रात अज्ञात चोरों ने भूली ए ब्लॉक स्थित एम एस ए इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग दुकान की साइड का सीट काटकर लगभग 30,000 की संपत्ति पर अपना हाथ साफ कर लिया है। बता दें कि थाना के महज 10 कदम की दूरी पर चोरी की वारदात होती है और पुलिस है कि पेट्रोलिंग के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही है। बता दें कि भुली मे चोरी की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी चोरो ने बन्द दुकानो को निशाना बनाया है। ऐसी ही घटना कल बीते रात बाईक सवार अपराधियो ने बुधवार की रात शक्ति मार्केट रोड मे ज्वेलरी व्यवसाई किशोर वर्मा के साथ छीनतई का प्रयास करने की घटना को अंजाम दिया था। घटना बुधवार की रात तकरीबन 9 बजे की है। जब किशोर वर्मा अपनी ज्वेलरी दुकान को बंद कर अपने घर को वापस आ रहे थे तो बाइक सवार ने उनसे छीनतई का प्रयास किया। वहीं दूसरी तरफ बीते दिन बी ब्लॉक स्थित एक बंद जनरल स्टोर को चोरों ने निशाना बनाया जिसकी सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद पुलिस उन चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।
वही इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग दुकान के भुक्तभोगी मोहमद शमशाद अंसारी उर्फ बब्लू ने बताया कि वो कल दुकान नही खोला था आज गुरूवार की सुबह बगल के दुकानदार ने बताया की दुकान का सीट कटा हुआ है। जब दुकान खोल कर देखा तो पता चला की चोरो ने कस्टमर द्वारा दिया गया रिपेरिंग का 5kva का 3 स्टेबलाइजर पांच पीस एलइडी बल्ब और कॉपर के समान सहित कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की चोरी कर लिया है। दुकानदार के अनुसार कुल मिलाकर 30000 की संपत्ति पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया है। वहीं इस घटना की सूचना भुक्तभोगी ने भूली ओपी को दे दी है। भूली ओपी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है। वही क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर वार्ड नंबर 16 के पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव भी पहुंचे। वही भुक्तभोगी दुकानदार ने बताया कि इससे पहले भी एक बार चोरी हो चुकी है यह चोरी की दूसरी घटना है।।