भूली.बेलगाम हाइवा ने इंसान तो इंसान भगवान को भी नहीं छोड़ा,मंदिर हुआ छतिग्रस्त
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।-
बेलगाम हाइवा ने इंसान तो इंसान भगवान को भी नहीं छोड़ा,मंदिर हुआ छतिग्रस्त…….
धनबाद के भूली.ओपी क्षेत्र के भूली में इ ब्लॉक सेक्टर 5 में बीती देर रात्रि एक बेलगाम हाईवा ने प्राचीन काली मंदिर में जाकर ठोकर मार दी। जिससे मंदिर को काफी नुकसान हुआ है।
आपको बता दें कि हाईवा चालकों का धनबाद की सड़कों पर खौफनाक खेल चलता है। और यह लोगों की जान से खिलवाड़ करते नजर आते हैं। अधिकतर हाईवा चालक नाबालिक होते हैं। और नशे में चूर रहते हैं। जिससे कि आए दिन सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिलती है ।
अति प्राचीन है यह काली मंदिर…..
इसी क्रम में कल भूली के प्राचीन काली मंदिर में यह घटना देखने को मिली ।स्थानीय लोगों के अनुसार यह बहुत ही प्राचीन मंदिर है ।लोगों का कहना है कि यह 18 वीं सदी का मंदिर है। हाइवा के ठोकर से मंदिर की
चारदीवारी,छज्जा व पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके बाद सुबह स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा।और हइवा के मालिक को बुलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है। और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।
अगर दिन में होती घटना तो जाती कइ जान…….
वहीं अगर यह घटना दिन में घटी रहती तो कई जाने भी जा सकती थी।क्योंकि हमेशा मंदिर में लोगों की भीड़ हमेशा लगी रहती है और अगर ऐसे में कोई घटना होती तो बड़ी घटना से इनकार भी नहीं किया जा सकता था।
प्रशासन भी नहीं ले रहा कोई सबक…….
इस प्रकार की घटना से प्रशासन भी आंख मूंदे हुए बैठे हुए है। प्रशासन को कोई सरोकार नहीं है। आए दिन हाईवे का कारण NH 2 से लेकर सभी सड़कों पर ऐसे ही दुर्घटनाएं दिखाई देता है। बावजूद इन नशाखोर चालकों और नाबालिग चालकों के खिलाफ प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। यह चिंता का विषय बना हुआ है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053