(भूली): बाइक सवार अपराधियों ने एक रिटायर्ड कर्मी से 25 हजार रूपये झपट लिए
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
भूली
रंजीत सिन्हा।
एक बार फिर भूली में बाइक सवार अपराधियों ने पैसे झापने की घटना को अंजाम दिया।
धनबाद : एक बार फिर भूली में बाइक सवार अपराधियों ने पैसे झापने की घटना को अंजाम दिया है. डी ब्लॉक सेक्टर एक में बाइक सवार अपराधियों ने एक रिटायर्ड कर्मी से 25 हजार रूपये झपट लिए।
25 हज़ार झपटे और फरार हो गए. पीड़ित ने घटना की सुचना भूली ओपी में दी है।
और पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
बताया जाता है की बी ब्लॉक आवास संख्या 480 के रहने वाले राजमोहन सिंह डी ब्लॉक बैंक ऑफ इंडिया से अपने निजी खर्च के लिए 25 हजार रूपये निकालकर घर लौट रहे थे.
इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने डी ब्लॉक सेक्टर 8 के पास तेज गति से आये और पैसे से भरी थैली झपट कर बी ब्लॉक की तरफ निकल गए. अपराधी ब्लू रंग के अपाची बाइक पर सवार थे. घटना के बाद पुलिस बैंक के आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जाँच कर अपराधियो के गिरेबान तक पंहुचने की कोशिश कर रही है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053