भूली- पतंजलि योग केंद्र प्रशिक्षण का समापन समारोह
1 min read
(धनबाद)
भूली- पतंजलि योग केंद्र प्रशिक्षण का समापन समारोह…..!
भूली:-पतँजली योग केन्द्र, भुली बी ब्लॉक,में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ वही आपको बताते चले की इस अवसर पर पूजन हवन के बाद खिचड़ी भोग का वितरण किया गया। वही अतिथि भाजपा युवा नेता देवाशीष पॉल,ज़िला परिषद सदस्या प्रियंका पॉल,मंच ऊदघोषक मानस रँजन पॉल,पार्षद प्रतिनिध रँजीत कुमार,बिललू, प्रखंड योग प्रभारी अशोक गुप्ता,सिमा गुप्ता,ज़िला योग प्रचारिका नमिता जी,ज़िला योग प्रभारी समरेंद्र जी,रवि सिंह,भीम सिंह,गुरुचरण सिंह,योग प्रशिक्षक बिजय रजक,राजू राय एवं अन्यसामिल थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM