भूली थाना एक ऐतिहासिक फैसले का गवाह बना जाने क्या है मामला
1 min read
धनबाद।
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,9386192053,,,,,,
भूली थाना एक ऐतिहासिक फैसले का गवाह बना जाने क्या है मामला…….
भूली /
दो समुदाय के धार्मिक अनुष्ठानों में निकाले जाने वाले जुलूस के लिए सर्वसम्मति से नए रूट का निर्धारण हेतु भूली ओपी थाना परिसर में एक बैठक रखी गई जिसमें दोनों समुदाय के लोगों ने आपसी सौहार्द दिखाते हुए नए रूट का स्वागत किया…
वही आपको बताते चलें कि भुली थाना परिसर में रविवार का दिन एक ऐतिहासिक फैसले का गवाह बना। थाना परिसर में हिन्दू मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्ध लोगो के साथ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक कर वर्षो से चल रहा जुलूस के लिए रुट का विवाद को खत्म किया गया।
बैठक में आज़ाद नगर, अमन सोसाइटी, ए ब्लॉक, भुली बस्ती के अखाड़ा और जुलूस प्रमुख सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। बैठक में निर्णय पर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य धार्मिक अनुष्ठानों में निकलने वाले जुलूस में किसी तरह का विवाद नही हो इसी को लेकर सर्व सम्मति से रूट का निर्धारण किया गया है….
अब रामनवमी में निकलने वाला जुलूस आजादनगर से भुली बस्ती हनुमान मंदिर होते हुए ए ब्लॉक के रास्ते थाना परिसर ग्राउंड में आकर अखाड़ा खेलेंगे। वंही मुस्लिम समुदाय के लोग अमन सोसाइटी से आजाद नगर होते हुए थाना ग्राउंड ए ब्लॉक पंहुचेंगे और अपना करतब दिखाकर वापस उसी रुट से लौटेंगे। सभी समुदाय के लोगो ने आपस मे सहमति स्वीकार करते हुए इस निर्णय का स्वागत किया……
पार्षद प्रतिनिधि हारून कुरैसी ने बताया इस निर्णय का सभी ने स्वागत किया है इस फैसले से जुलूस को लेकर किसी तरह का विवाद भविष्य में नही होगा और आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगो के मंसूबे नाकाम होंगे यह एक ऐतिहासिक निर्णय है जिसे आने वाली पीढ़ी भी मानेगी और भूली में त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाते रहेंगे……
इस मौके पर बिल्डर और आजाद नगर अखाड़ा प्रमुख मुकेश लाल यादव, पार्षद प्रतिनिधि हारून कुरैशी, अशोक यादव, बीजेपी भुली मंडल के महामंत्री मनोज गुप्ता, राजू झा, दीपक कुमार, बमबम सिंह, मुखतारुलजमा, शाहिद कमर, नौशाद खान, इमरान खान, अफजल खान, असलम कुरैशी, जावेद अख्तर, मो सब्बीर, पप्पू खान, वसी खान, मो असगर, अब्दुल बारीक सहित कई लोग उपस्थित थे।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053..