भूली जेटीसी को आइसोलेशन सेंटर में किया जाएगा तब्दील
NEWSTODAYJ धनबाद – क्षेत्रीय रेलवे संस्थान (जेटीसी) भूली ट्रेनिंग सेंटर को तत्काल प्रभाव से अधिगृहीत करते हुए डीसी अमित कुमार ने आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए आदेश जारी कर दिया है। उपायुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रसार को रोकने एवं प्रबंधन के लिए आइसोलेशन सेंटर की संख्या में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। जिले में कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में आपातकालीन स्थिति से निबटने की तैयारी जिला प्रशासन ने करनी शुरू कर दी है। मालूम हो कि फिलहाल जिले में पीएमसीएच और रेलवे अस्पताल दो आइसोलेशन सेंटर हैं। पीएमसीएच में 40 तथा रेलवे अस्पताल में 148 बेड की क्षमता है। क्षेत्रीय रेलवे संस्थान, भूली में 200 बेड की क्षमता वाला आइसोलेशन सेंटर बनेगा।
ये भी पढ़े…
कोयला लदी ट्रक हाईवे ने की लापरवाही स्विफ्ट कार हुआ अनबैलेंस साइकिल सवार हुआ घायल