भूली.छात्रों के बीच स्वछता पर चित्रकला प्रतियोगिता
1 min read
धनबाद।
छात्रों के बीच स्वछता पर चित्रकला प्रतियोगिता…………
भूली !!
स्वच्छता पखवारा को लेकर भूली नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर भूली में बीसीसीएल की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत छात्रों के बीच स्वछता पर चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई।
आपको बताते चलें कि बच्चों के बीच आए हुए मुख्य अतिथि किसलय कांत और सनी राज सहायक प्रबंधक कोयला भवन ने हैंड वाश का सही तरीका व महत्व को बताया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीसीसीएल में सीएसआर विभाग के सहायक प्रबंधक किसलय कांत एवम सन्नी राज थे। विद्यालय के प्राचार्य हरिनारायण शर्मा ने अतिथियों का परिचय कराया एवम कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि ने छात्रो को हैंड वाश के सही तरीके को डेमोंस्ट्रेट कर के बताया एवम इसके महत्व की भी जानकारी दी। उन्होंने छत्रों द्वारा बनाये गए चित्रकला का भी अवलोकन किया।
चित्रकला में चुने गए छात्र पुरस्कृत किये जायेंगे। मंच संचालन अनुराधा कुमारी ने किया। कार्यक्रम में प्रभारी ललित कुमार , डी के सिंह, पंकज कुमार, अजय मंडल, आशीष वर्णवाल ,लखन गुप्ता सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
रखे आप को आप के आस पास के खवरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053