भूली घरेलू विवाद में 40 वर्षिये अरुण चौबे ने फंदे से झूल कर लगा लिए मौत को गला जानिए क्या है मामला
1 min read
धनबाद।
भूली घरेलू विवाद में 40 वर्षिये अरुण चौबे ने फंदे से झूल कर लगा लिए मौत को गला जानिए क्या है मामला…….
(भूली) : भूली के जालान कॉलोनी स्थित आवास संख्या डी 17 में 45 वर्षीय अरुण चौबे ने पारिवारिक कलह के कारण अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जाता है की अरुण ने फांसी लगाने से पहले अपने घरवालों से किसी बात को लेकर झगड़ा किया था। झगड़ा करने के बाद उसने सबको घर से बाहर कर खुद को अंदर से बंद कर लिया।
दरवाजा बंद करते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी सभी दरवाजा खोलने का प्रयास करने लगे लेकिन जब दरवाजा खुला तो बहुत देर हो चुकी थी . अरुण गमछे के सहारे छत पर लगे एंगल से लटक कर ख़ुदकुशी कर चूका था।
सुचना के बाद भूली पुलिस मौके पर पंहुची और परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद घर में मातम छा गया। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053