भूली के शिवपूरीसंत शिरोमणि गुरु रेदास की 643वां जयंती समारोह मानाया गया
1 min read
भूली के शिवपूरीसंत शिरोमणि गुरु रेदास की 643वां जयंती समारोह मानाया गया
NEWS TODAY(रंजीत कुमार सिन्हा)bhuli- भूली के शिवपूरी मे राविदास बिचार मंच ने संत शिरोमणि गुरु रैदास की 643वा जयंती समारोह मानाया।
ये भी पढ़े-22 किसानों के बीच शत-प्रतिशत अनुदान पर जीवामृत वितरण किया गया…..
जिसमे बतौर मुख्य अतिथी के रुप धनबाद के विधायक एवं विशिष्ट अतिथी के रुप मे जिला परिषद की सदस्या प्रियंका पाल एवं भिखारी राम धनसार थाना प्रभारी उपस्थित थे।
वही मंच की ओर से आये हुए अथितियो को बुके देकर समानित किया गया। वही मंच की अध्यक्षता रास देव राम कर रहे थे और मंच का सफल संचालन मानस रंजन पाल कर रहे थे।कार्यक्रम की शुरुआत मे बिधायक राज सिन्हा एवं जीप सदस्या प्रियंका पाल ने सन्जुक्त रुप से संत गुरु रविदास जी के तस्वीर पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित कर की।
वही मंच की ओर से भूली ओपी प्रभारी चंदन कुमार सिंह को बुक्के और सौल दे कर सम्मानित किया गया वही मंच ने सभी अथितियो को प्रसास्ति पत्र दे कर समानित किया।
इस मौके पर बच्चो ने गानो पर थिरकते भी नज़र आये। वही बिधायक राज सिन्हा ने कहा की आज गरु संत शिरोमणि गुरु रैदास जी के आदर्सो पर चलने की जरुरत है उनके एक बात याद है की मन चंगा तो कठौट मे गंगा इससे साफ है की मन मे कोई भी मैल किसी के प्रती ना रखे।।
इस दौरान मंच के सचिव छोटु राम,राम सागर राम,मोहन राम,राम देव दास,दीपक रावि दास,चंदन कुमार,संजय रविदास,राम चंद्र राम,शम्भु प्रसाद,मुंशी दास,नवनीत कुमार,राजेश कुमार मानस रंजन पाल अशोक गुप्ता,रंजीत कुमार उर्फ बिल्लु, अशोक यादव, कृष्णा दास प्रबंधक बलिया पुर uco बैंक सहित कई गन्यमान लोग उपस्थित थे।।