कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा हमले में मारे गए शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
1 min read
कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा हमले में मारे गए शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
NEWS TODAYभूली( रंजीत कुमार सिन्हा) भूली- भूली के पब्लिक यूनिटी क्लब के द्वारा पुलवामा हमले में मारे गए शहीदों के श्रद्धांजलि में शन्ति कैंडल मार्च निकाला गयाl
वही अपको बताते चके की पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए हमला में शहीद वीर जवानों के सच्ची श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि देने के लिए आज दिनांक 14 फरवरी को पब्लिक यूनिटी क्लब की ओर से कैंडल मार्च संध्या 5:00 बजे भूली ई ब्लॉक सेक्टर 2 से बुधनी हटिया अंबेडकर चौक तक निकाला गयाl इस मार्च में मुख्य रूप से पब्लिक यूनिटी क्लब के अध्यक्ष अनुज चौहान समाजसेवी अजय पासवान सचिव विकास पासवान पब्लिक यूनिटी क्लब के सदस्य जितेंद्र पासवान रिंकू चौहान मनोज चौहान अनूप पासवान शुभम शर्मा विवेक शर्मा सनी कुमार विपुल कुमार प्रभु कुमार विक्की कुमार चंदन पासवान शनिवार चौहान कंचन कुमार पूजन कुमार दीपक कुमार सुभाष कुमार सोनू कुमार सूरज सिंह मनोज पासवान गौतम कुमार सूरज कुमार रविंद्र कुमार इत्यादि लोग शामिल हुए।
ये भी पढ़े-आगामी होने वाले संत रविदास की 643 वी जन्मोत्सव को लेकर भूली में प्रेसवार्ता का आयोजन