भूली के पंचवटी नगर के आवास से घायल स्थिति में मिला एक युवक स्थिति नाजुक
1 min read
(धनबाद)
भूली के पंचवटी नगर के आवास से घायल स्थिति में मिला एक युवक स्थिति नाजुक….!
भुली:/ओपी क्षेत्र के पंचवटी नगर स्थित एक आवास से 38 वर्षीय युवक को घायल अवस्था में पाए जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं घायल का नाम उमेश प्रसाद बताया जा रहा है वहां पर बताते चले कि पंचवटी नगर स्थित आवास से खून से लथपथ और घायल अवस्था में उमेश प्रसाद 38 वर्षीय युवक घायल स्थिति में पाया गया वही पास पड़ोस के लोगो ने घायल को ले कर सुक्र वार की रात भुली ओपी पहुचे जहा से उसे मैडिकल के लीये धनबाद के पी एम सी एच मे भर्ती कराया गया जहा उसकी स्थिति नाजुक बताया जा रही है वही आपको बताते चले की घायल उमेश प्रसाद के घर के फर्श और बेड पर ढेर सारा खुन भर पड़ा था वही इसे देखने के लीये काफी भिड़ थी वही मौके पर भुली पोलिस पहुच कर छान बिन कर रही है वही इस पूरी घटना पर सस्पेंस बरकरार है उमेश प्रसाद के घर वालो का कहना है की उमेश की पत्नी शादी मे कुछ दिनो से गई हई है वही घायल की बड़ी बहन किरण देवी ने बताया की उमेश दैनिक मजदूरी करता है और खाने पीने का शोखीन है
वही पडोसी परमेश्वर रविदास ने बताया की शुक्रवार की रात 9:00 बजे उसके घर आए तो देखा की ताला लगा हुआ है तो समझा कि वह कहीं गया हुआ है फिर शौच करने चला गया उधर से 15:20 मिनट बाद लौटा तो देखा कि ताला खुला हुआ है दरवाजा खटखटाया तो उमेश ही दरवाजा खोला जो काफी घायल स्थिति में था पूछने पर कहा कि स्थिति ठीक नहीं है जान बचा लीजिए तुरंत इसकी सूचना परमेश्वर रविदास ने उमेश के परिवार वालो को सूचना दी उमेश के परिवार में उनकी बड़ी बहन किरण देवी और पास पड़ोस के लोग जुट गए
और घायल अवस्था में उमेश को भूली ओपी ले गए जहां भुली पोलिस ने इन्जुरि दे कर बेहतर इलाज के लिए ने धनबाद के पीएमसीएच में भेजा दिया जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।वही भुली ओपी प्रभारी चंदन सिंह ने बताया की मामला संज्ञान मे आया है घायल को इन्जुयोरि दे कर pmch भेजा गया है मामला सहेदास्प्द है भुक्त भोगी के बयान पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।NEWSTODAYJHARKHAND.COM