भूली के टाउनशिप एरिया को बहुत जल्द जेबीवीएनएल देगा बिजली
1 min read
(धनबाद)
भूली के टाउनशिप एरिया को बहुत जल्द जेबीवीएनएल देगा बिजली।
भूली:-/बहुत जल्द झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड टाउनशिप एरिया में बिजली कनेक्शन देकर विद्युत व्यवस्था बहाल करेगी वही आपको बताते चले कि इस दिशा में झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है बीसीसीएल ने झारखंड विद्युत निगम लिमिटेड को सुचारू रूप से विद्युत बहाल करने के लिए भूली के क्षेत्रीय अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग मे तीन कमरा जेबीवीएनएल ऑफिस के लिए आवंटित किया है जिसको लेकर उक्त क्षेत्रीय अस्पताल के कमरों की साफ सफाई और रंग रोहन कराया जा रहा है ताकि जेबीवीएनएल विद्युत सप्लाई का सेक्शन ऑफिस सुचारू रूप से चलाया जा सके वही इस संबंध में जूनियर इंजीनियर भूली केे
नेहाल अंसारी ने बताया कि वरीय अधिकारियों का निर्देश मिलने के बाद बीसीसीएल टाउनशिप के विद्युत व्यवस्था को टेकओवर कर लिया है और बीसीसीएल टाउनशिप एरिया के क्षेत्रीय अस्पताल के पुराने बिल्डिंग में तीन कमरा आवंटित किया गया है जिसके साफ सफाई कराई जा रही है इस प्रक्रिया में 3 से 4 दिन लगेंगे जिसके बाद वहां सेक्शन ऑफिस एडिशनल जूनियर इंजीनियर बैठेंगे उसके बाद आदेश आने पर विद्युत उपभोक्ता फॉर्म भरा जाएगा जिसके बाद सप्ताह भर के भीतर कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी वहीं उन्होंने कहा कि भूली बीसीसीएल टाउनशिप एरिया के लोगों को बहुत जल्द झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिजली मुहैया कराएगी गौरतलब है कि लो वोल्टेज और लोड शैडिंग से भूली की जनता लगातार तरस्त थी उसी को देखते हुए धनबाद के विधायक राज सिन्हा की पहल से झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने भूली बीसीसीएल एरिया में विद्युत देने की सुकृति दी।NEWSTODAYJHARKHAND.COM