भूली के ज्वेलरी दुकान से हजारों की संपत्ति चोरी। पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
धनबाद।
भूली के ज्वेलरी दुकान से हजारों की संपत्ति चोरी। पढ़ें पूरी खबर…….
भूली। बीती रात चोरों ने भूली ड़ी ब्लॉक सैक्टर पांच स्थित पम्मी ज्वेलर्स में बीती रात चोरों ने दुकान के सीट तोड़कर हजारों की संपत्ति पर अपना हाथ साफ कर चलते बने। भुक्तभोगी दुकान संचालक की माने तो चोरों ने दुकान के पीछे से चढ़ कर दुकान की सीट काट कर चोरी की घटन को अंजाम दिया है। इस घटना की जानकारी पम्मी ज्वेलर्स दुकान संचालक बिनोद सोनी को सुबह मिली। घटना की सूचना भुक्तभोगी दुकान संचालक ने भूली ओपी को दे दी है। भुली ओपी ने सूचना पाकर घटना स्थल पहुच कर छानबीन शुरू कर दी है। भुक्तभोगी दुकान संचालक बिनोद सोनी ने बताया कि वह बीती रात तकरीबन 9:00 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था।
सुबह लगभग 6 बजे लोगों ने बताया की दुकान मे चोरी हो गई है। जब आया तो देखा कि दुकान का सीट टूटा हुआ था और सामान बिखरे पड़े थे। वहीं दुकानदार के अनुसार चोरो ने दुकान से लगभाग तीस हज़ार के रोल गोल के आभूसण और 2 हज़ार कैश उड़ा ले गये हैं। वही संचालक ने बताया कि इससे छह माह पहले भी दुकान मे चोरी हो चुकी है।