
धनबाद।
भूली के जेनरल स्टोर में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना। पढ़ें पूरी खबर…….
भूली । भूली में चोरों का आतंक फिर बढ़ता दिख रहा है। ताजा मामला भूली के बी ब्लॉक के सोनू जेनरल स्टोर में घटी है। जंहा एक जेनरल स्टोर से अज्ञात चोरों ने हजारो रुपये नकद सहित हजारों के सामान की चोरी कर ली। भुक्तभोगी सोनू कुमार ने बताया बीती रात वह लगभग 9 बजे दुकान बंद कर घर गया था। जब सुबह दुकान खोलने वह सुबह पंहुचा तो पाया कि दुकान का ताला टूटा हुआ था और दुकान के दरवाजे को भी लोहे की छड़ से हटाने की कोशिश की गई थी।
उसने बताया कि दुकान से चोरों ने 3 हजार नकद और लगभग 5 हजार के खाद्य समाग्री चोरी की गई है। जिसमे पान मसाला, बिस्कुट, सहित कई महंगे सामान थे। वही आपको बताते चले की चोरो की वीडियो सी सी टीवी मे कैद हो है ।