
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
भूली ,के डी ब्लॉक बुधनी हटिया के समीप एक जायलो कार और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गयी जिसमे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है। घायल का नाम मासूम अंसारी है जो डी ब्लॉक सेक्टर 2 का रहने वाला था ,
और पंचवटी नगर के रास्ते अपने घर जा रहा था। इस दौरान कार संख्या JH 10x 1451 ने मोटरसाइकिल संख्या jh10bj 8913 की सामने से टक्कर हो गयी।
स्थानीय लोगो के मुताबिक मोटरसाकिल विपरीत दिशा से आ रही थी जिसके कारण टक्कर हुई। घायल को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। बता दे कि कार गोधर के रहने वाले राजेन्द्र गुप्ता का है। राजेन्द्र गुप्ता के चार बच्चे राहुल, रितिक, अंकिता और श्वेता कार में सवार थे जो भूली सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल से परीक्षा देकर लौट रहे थे।
newstodayjharkhand.com