भूली ओपी, प्रभारी प्रवीण कुमार का सम्मान समारोह का आयोजन
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,9386192053,,,,,,,,,
(धनबाद)
भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार का सम्मान समारोह का आयोजन….
(भूली)—-आपसी सौहार्द शांतिपूर्ण तरीके से भूली में मोहर्रम के पर्व को संपन्न कराने के लिए मिल्लत नौजवान कमिटी द्वारा भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार का सम्मान समारोह का आयोजन…..
इमामबाड़ा के पास किया गया जिसमें मुख्य रूप से भूली ओपी प्रभारी प्रवीन कुमार थे साथ में जिला डेकोरेटर एसोसियन के पूर्व अध्यक्ष स सर्व धर्म सामूहिक विवाह के अध्यक्ष प्रदीप सिंह वार्ड नंबर 16 के पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव उपस्थित थे….
वहीं मुख्य अतिथि का स्वागत भाषण समाजसेवी जितेंद्र कुमार कर रहे थे वहीं मंच का संचालन मानस रंजन पाल ने किया सर्वप्रथम मुख्य अतिथि थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को नौजवान मिलत कमेटी के सदर सचिव मोहम्मद उस्मान अंसारी ने शॉल भेंट कर सम्मानित किया….
उसके बाद वार्ड नंबर 16 के पार्षद प्रतिनिधि ने पकड़ी पहनाकर मुख्य अतिथि का सम्मान किया वहीं दूसरी तरफ मिल्लत नौजवान कमेटी के तरफ से सुंदर ताजिया बनाने के लिए इनायत हुसैन को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया…
फिर बारी-बारी से सरकार ख़ान बारिक सिद्दीकी ,इम्तियाज और बबलू ने मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार जी को माला देकर सम्मानित किया…
वही आए हुए मुख्य अतिथि के द्वारा इनायत हुसैन मोमेंटो देकर उनके कला को सम्मानित किया गया वही सर्वधर्म विवाह समूह के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई का अनूठा मिसाल हमने परिभाषित किया है जो आज गरीब लड़कियों चाहे वह किसी भी धर्म से हो प्रत्येक साल उनकी शादी कराना ही उनका लक्ष्य और इतना ही नहीं जीवन के अंतिम सच्चाई जहां लोग मरने के उपरांत जाते हैं….
वो कब्रिस्तान और श्मशान की भी सौन्दीकरण के लिए प्रयासरत हैं इसे भी बहुत जल्द. सौन्दीकरण कर लिया जाएगा….
वही मुख्य अतिथि भूली ओपी प्रभारी प्रवीन कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि सबसे पहले तो यहां की जनता धन्यवाद के पात्र हैं और विशेषकर नौजवान मिल्लत कमेटी के एक एक लोग उस्मान के नेतृत्व में हम इतना बड़ा आयोजन को सफल कर पाए हैं….
इसमें समाज के सभी लोग का योगदान रहा है और इतनी अच्छी तैयारी के लिए उस्मान जी को धन्यवाद देता हूं उन्होंने कहा कि पूरे मोहरम को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के बाद वरीय अधिकारियों को जब यहां की तस्वीर भेजी गई….
एक सौहार्दपूर्ण सभी धर्म के लोग ने मिलजुल कर जो एकता का मिशाल दिखाया है….
उसके लिए धनबाद के वरीय पुलिस कप्तान के तरफ से पूरे भूली की जनता को धन्यवाद दिया है और आगे होने वाले दुर्गा पूजा में भी ऐसी सभी धर्म के लोग से सहयोग मांगा है….
और भाई चारे के साथ दुर्गा पूजा को भी इसी सौहार्द के साथ संपन्न कराने की अपील की है वहीं इस कार्यक्रम के अंत में मोहम्मद उस्मान ने धन्यवाद ज्ञापन किया वहीं इस सम्मान समारोह में इनायत हुसैन बारिक सिद्दीकी इम्तियाज डब्लू सरकार खान दिलशान रिजवान खान प्रिंस खान पप्पू खान भूली डेकोरेशन के अध्यक्ष नसीम अंजुम शमशेर शाहिद हलीम फिरोज छोटू अर्जुन रविदास शमा सलामुद्दीन आदि उपस्थित थे….
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053