भूली ओपी परिसर में दावते इफ्तार का आयोजन
1 min read
(धनबाद)
भूली ओपी परिसर में दावते इफ्तार का आयोजन….!
भुली :-/ओपी परिसर मे दावते इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या मे रोजेदार और गन्यमानय लोग सामिल हुए थाना परिसर मे मुख्य रुप से धनबाद के विधि व्यवस्था मुकेश कुमार सर्किल इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह भूली ओपी प्रभारी चंदन सिंह सहित नगर के गणमान्य लोगों ने आजान होने के बाद दावते इफ्तार का लुफ्त उठाया भुली ओपी परिसर मे कौमी एकता का मिसाल देखने को मिला जहां हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगो ने आपसी सौहार्द में एक साथ दावते इफ्तार का आनंद उठाया सर्वप्रथम इफ्तार के समय सारणी से आज़ान कर सभी लोगों ने सबों के लिए अमन और चैन की दुआ मांगी फिर दौर चला दावते इफ्तार का लोगों ने आपसी सौहार्द दिखाते हुए
लुफ्त उठाया
इसमें मुख्य रूप से उस्मान अंसारी , अशरफ अंसारी ,फिरोज, बबलू फरिदी,निलुकांत सिन्हा,अशोक यादव,हारुन कुरैशी,मानोज सिंह सहिद कमर,गयुर खान,दिनेश यादव, संकट मोचन पांडे,सतेन्द्र ओझा,कैलाश गुप्ता, गंगा बाल्मीकि, सकलदीप सिंह, सहित नगर के कई लोग सामिल थे ।NEWSTODAYJHARKHAND.COM