भूली ओपी के एएसआई अमरजीत भारद्वाज ने पत्रकार को गोली मारने की दी धमकी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
धनबाद।
भूली ओपी के एएसआई अमरजीत भारद्वाज ने पत्रकार को गोली मारने की दी धमकी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
धनबाद / भूली। आए दिन पत्रकारों के साथ बदसलूकी और अभद्र व्यवहार के कई मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है जिसमें पत्रकार की स्वतंत्रता पर हमला किया गया है।
आपको बताते चले कि भूली के एक स्थानीय पत्रकार को एक एएसआई द्वारा गोली मार देने की धमकी दी गई है। यह आरोप भूली ओपी के एएसआई अमरजीत भारद्वाज पर स्थानीय अखबार प्रभात खबर के पत्रकार निखिल कुमार ने लगाया है और धनबाद एसएसपी से लिखित शिकायत की है। अपने दिये गये आवेदन में निखिल ने बताया है कि वे समाचार संकलन के लिए भूली ओपी गया थे और किसी मामले को लेकर एएसआई भारद्वाज से जानकारी प्राप्त करना चाहा था।
इसी दौरान उनके एक सवाल पर अमरजीत भारद्वाज भड़क गए और कहा कि इस बारे में पूछा तो गोली मार देंगे। इसके बाद निखिल वहां से जाने लगे तो भारद्वाज ने कहा कि किसी को इस बारे में बताया तो झूठे केस में अंदर भेज देंगे।
यह सुनने के बाद निखिल चुपचाप वहां से निकल गए। निखिल ने मामले की शिकायत धनबाद एसएसपी सहित अपने कार्यालय में भी की है।
बताते चलें कि इससे पहले भी अपने क्रूरतापूर्ण व्यवहार के लिये जाने जानेवाले अमरजीत भारद्वाज प्रत्रकार से उलझे हैं।
बता दें कि भारद्वाज इससे पहले जब नए आये थे तो एक पत्रकार को थाने में प्रवेश से रोका था। इस बात को लेकर तत्कालीन ओपी प्रभारी अरविन्द कुमार ने उन्हें कड़ी फटकार भी लगायी थी और उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी थी।