भूली ए ब्लॉक के एक जेनरल स्टोर से चोरो ने हज़ारो की संपति उडाई।
1 min read
भूली ए ब्लॉक के एक जेनरल स्टोर से चोरो ने हज़ारो की संपति उडाई।
NEWS TODAY (रंजीत कुमार सिन्हा)भूली/बीती रात भूली ए ब्लॉक गजब चौक स्थित A to z जेनरल स्टोर से चोरो ने दुकान के उपर का सिट काट कर दुकान मे रखे महंगे समान उड़ा ले भागे। वही इस सम्बंध मे भुक्त भोगी दुकान दार ने बताया की लॉक डाऊन के चलते वो साम सात बजे दुकान बंद कर चले गये। जब सुबह दुकान खोला तो देखा की दुकान के उपर का सिट कटा हुआ है और दुकान से चोरो ने महगे समान मे साबुन,सर्फ,बिस्कुट,होर्लिक्स,बोन बीटा, चीनी, चाय पत्ती,और गल्ले मे रखे 500 रुपये नगद लेकर भागा है।
ये भी पढ़े…
कोरोनावायरस से जंग के लिए झारखण्ड सरकार ने स्वीकृत की 100 करोड़ की योजना- बैठक में लिए 15 अहम् फैसले
उन्होने बताया की कुल 12 हज़ार की संपति पर चोरो ने हाथ साफ कर चलते बना है। वही भुक्त भोगी ने इसकी सूचना भूली ओपी को दे दी है।वही सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुच कर जाँच मे जुट गई।