भूली,में समाजवादी पार्टी के छात्र सभा सम्मेलन दर्जनों की संख्या में युवाओ ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे…….9386191053……
धनबाद।
समाजवादी पार्टी के छात्र सभा सम्मेलन दर्जनों की संख्या में युवाओ ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की,,,,
भुली । भुली के बी ब्लॉक में समाजवादी छात्र सभा के बैनर तले जिला अध्यक्ष कुंदन कुमार की अध्यक्षता में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसमें दर्जनों की संख्या में युवाओ ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । सम्मेलन में सपा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव सहित प्रदेश उपाध्यक्ष विजय यादव, प्रदेश महासचिव मुमताज अली शामिल हुए।
सम्मेलन मे आगामी चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियो पर एकत्रित और एकताबद्ध होने का आवाहन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगामी चुनाव में पार्टी अच्छे वोट से सीटे लाएगी। धनबाद में भी पार्टी एक अहम रूप में उभरेगी।
सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष सहीत सभी वक्ताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि जनता ने जिस विश्वास से भाजपा की सरकार को चुना उसपर सरकार खरी नही उतरी, इस सरकार के राज में क्राइम बढ़ा है..
दिनदहाड़े लेवि के लिए गोलियां चल रही है खून बज रहा है लेकिन सरकार कोई कान नही उठा रही है इस आगामी चुनाव में लोग बिजेपी सरकार सबक सिखाने का काम करेगी। इस मौके पर छात्रसभा जिलाध्यक्ष कुदन यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय यादव, युवा जिलाध्यक्ष सुभम कुमार, छात्रसभा जिला महासचिव संदीप कुमार, छात्रसभा जिला उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार, छात्रसभा जिला उपाध्यक्ष मोनू कुमार, आनंद कुमार, अमित यादव, पारस यादव आदि उपस्थित थे ।
रखे आप को आप के आ पसबके खबरो से आप को आगे ,newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053