भूली:चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा होली मिलन समारोह
1 min read
(धनबाद)
भूली:चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा होली मिलन समारोह…!
भूली:-चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भूली डी ब्लॉक शक्ति मार्केट में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें भूली चेंबर ऑफ कॉमर्स के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे चेंबर के कार्यकर्ता ने आपसी सौहार्द बनाते हुए एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगा और गले मिले फिर पुआ पकवान का दौर चला होली मिलन के मौके पर चेंबर के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने होली के गानों पर थिरकते नजर आए वहीं चेंबर के अध्यक्ष रामदास राजभर ने बताया कि आज भूली चेंबर की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया हैजिसमें सभी सदस्य एवं पदाधिकारी आपसी सौहार्द बना कर शांति वातावरण और शांतिपूर्ण ढंग से होली खेले एवं भाईचारे के साथ होली उत्सव का आनंद लिया वहीं इस मौके पर चेंबर के अध्यक्ष रामदास राजभर,अजय विश्वकर्मा ,पुरुषोत्तम कुमार सोनी, अजय सिन्हा ,उदय प्रसाद ,पंकज दुआ विजय सिन्हा , एनके वर्मा ,सहित चेंबर के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे..?