भूख एवं एनीमिया बिमारी ने ली भूखल घासी की जान, ग्रामीणों ने राशन डीलर पर लागाया राशन कम देने का आरोप उपायुक्त ने जाँच कर डीलर का लाईसेंस रद करने का दिया आदेश
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
भूख एवं एनीमिया बिमारी ने ली भूखल घासी की जान, ग्रामीणों ने राशन डीलर पर लागाया राशन कम देने का आरोप उपायुक्त ने जाँच कर डीलर का लाईसेंस रद करने का दिया आदेश….
NEWSTODAY(ब्यूरो चीफ-बबलु कुमार)कसमार:- शनिवार को कसमार प्रखंड के सिंहपुर पंचायत ग्राम करमा के निवासी भूखल घासी (42) की कथित तौर पर भूख से हुई मौत के मामले में जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार ने गांव का निरीक्षण किया। ओर कहा है,की अगर मार्केटिंग अफसर, बीडीओ, स्वास्थ्य किसी भी विभाग से अगर लापरवाही सामने आई तो उस पर कार्रवाई की जाएगी और इसमें किसी भी तरह से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उपायुक्त ने सीधे तौर पर भूख से मौत के मामले को जांच का विषय बताते हुए कहा किमृतक के परिजनों को सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता मुहैया कराई जा रही है। राशन कार्ड के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही कहा कि मृतक की सेहत की स्थिति काफी खराब थी। उपायुक्त ने मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन के साथ- साथ अंबेडकर आवास आवंटित किया गया है। मृतक का पूरा परिवार एनीमिया से पीड़ित है। वह खुद भी बीमार था। इस गांव में जितने भी एनीमिया से पीड़ित लोग हैं, उन सबकी मैपिंग कराई जाएगी। उपयुक्त ने कहा कि मेडिकल कैंप, ग्राम सभा के बाद जनता दरबार लगाकर गांव की समस्या को दूर किया जायेगा। वहीं मृतक की पत्नी ने बताया कि घर में अनाज नहीं था और चार दिनों से घर में खाना नहीं बना है। साथ ही कहा कि पैसा नहीं था कि हम इलाज करवा पाते। इधर-उधर से मांगते थे तो घर में खाना बनता था। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि राशन कार्ड भी नहीं बना था। एक ही घर में पूरा परिवार रहता था
कई दिनों से मांग कर यह अपना भरण पोषण कर रहे थे। ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार पर यह भी आरोप लगाया कि प्रत्येक राशन कार्ड पर पाँच किलो राशन काट कर के ही दिया जाता है। ईस विषय पर उपायुक्त ने एम• ओ• को जाँच कर डीलर का लाईसेंस रद करने का आदेश दिया। साथ ही ग्रामीणों ने उपायुक्त महोदय से आग्रह किया कि गावँ में पानी की समस्या है, जिस कारण ग्रामिण गंदा पानी पीने के लिए मजबुर है जिस वजह से बिमारी होने की सम्भावना बनी रहती है ओर नजदीकी सरकारी स्कूल भी मर्ज कर दिया गया है जिस्से गावँ के बच्चे स्कुल नहीं जा पाते हैं। ग्रामीणो की समस्या सुनते ही उपायुक्त ने ड़ीप बोरिंग एवं मर्ज हुए विद्यालय को फिर से खुलवाने के लिए ग्रामीणो को आस्वस्त किया। वही पडोसीयो ने भी कहा कि भूख ओर बिमारी से भूखल घासी की मौत हुई है।