भूकंप के झटकों से हिला दिल्ली चंडीगढ़ समेत कई इलाका
1 min read
भूकंप के झटकों से हिला दिल्ली चंडीगढ़ समेत कई इलाका
NEWS TODAY नई दिल्ली :: दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूसू किए गए। भूकंप की तीव्रता 7.1 बताई जा रही है। वहीं शुक्रवार शाम करीब 5 बजकर 12 मिनट पर भूकंप के तेज झटके से दिल्ली समेत कई जगह हिल गई। बता दें की करीब एक मिनट के भीतर दो से तीन बार तेज झटके महसूस किए गए।
जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिन्दुकश में था। इस दौरान कश्मीर और चंडीगढ़ समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का मुख्य केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश को बताया जा रहा है। इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।