
भूकंप के झटके से हिला जमशेदपुर-कर्नाटक के हम्पी में भी महसूस किये गए झटके
NEWSTODAYJ जमशेदपुर – झारखंड के जमशेदपुर और कर्नाटक के हम्पी में शुक्रवार की सुबह-सुबह भूकंप के हल्के झटके में महसूस किए गए. कर्नाटक में आए भूकंप की तीव्रता 4.0 तो झारखंड में 4.7 तीव्रता रही. झारखंड में आए भूकंप का केंद्र जमशेदपुर ही रहा. भूकंप के बाद लोगों में दहशत पैदा हो गई. लोग डर के चलते घरों से बाहर निकल आए. जमशेदपुर में सुबह 6 बजकर 55 मिनट सुबह भूकंप आया. लोगों ने आंशिक रूप से किया महसूस. अभी तक किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. इसे संयोग कहें, या कुछ और, ठीक इसी समय पर कर्नाटक के हम्पी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
बतादें कि दो दिन पहले ही, बुधवार को दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र दक्षिण पूर्व नोएडा रहा. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई. दिल्ली में तो पिछले डेढ़ महीने में 11 बार भूकंप के झटके लग चुके हैंl
ये भी पढ़े.
8 जून से खुलने वाले होटल,धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किये दिशा निर्देश