भुली समेत पुरे धनबाद मे बिजली और पानी की घोर किल्लत से जनता परेसान
1 min read
(धनबाद)
भुली समेत पुरे धनबाद मे बिजली और पानी की घोर किल्लत से जनता परेसान…..!
भूली:-//लाख चाहे जिला प्रसासन जनता की सुविधा के तमाम वादे करती है मगर जमीनी हकिकत कुछ और ही बयाँ करती है इसका जीता जागता उधारन है भुली नगरी जहा इन दिनो एक ओर पुरा भुली लो वोल्टेज और पावर कट से जनता लगातार परेसान है वही दुसरी तरफ पानी की भारी किल्लत से भूली वाशी परेसान है वही अपको बता दे भुली समेत पुरे धनबाद मे बिजली और पानी की घोर किल्लत से जनता परेसान है और इस समस्या से निपटने के लीये टैंककर से जल आपूर्ति की जा रही है वही भुली के ई ब्लॉक मे भी टैंककर से त्रस्त जनता के बीच पानी का बीत्रण किया गया भूली ई ब्लॉक सेक्टर फाइव झारखंड मोर मे टैंकर का देखते के साथ ही यहां के लोगों में हर्ष और खुशी की लहर दौड पड़ी वही आपको बता दें पूरे भूली में ही पानी की संकट को लेकर यहां के लोगों मे त्राहिमाम मचा था यहा जो पानी का मुख्य स्रोत चापाकल है वो भी लगभग भूली की चापाकल खराब है इस जल संकट को लेकर ना ही जिला प्रशासन और ना ही यहां के सांसद और विधायक ही गंभीर हैं आज जिला परिषद अशोक सिंह की ओर से पानी एक्सप्रेस टैंकर पहुंची भूली ई ब्लाक के पास जनता के बीच पानी का वितरण किया गया ।।NEWSTODAYJHARKHAND.COM